FIFA World Cup: बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

Eden Hazard
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। एक हफ्ते पहले ही टीम फीफा विश्व कप से बाहर हो गयी थी। इस 31 साल के विंगर ने 2008 में 17 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम के लिये पदार्पण किया था।रियाल मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘एक पन्ना आज पलट गया।

बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। एक हफ्ते पहले ही टीम फीफा विश्व कप से बाहर हो गयी थी। इस 31 साल के विंगर ने 2008 में 17 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम के लिये पदार्पण किया था। उन्होंने टीम के लिये 126 मैच खेले और 33 गोल दागे। रियाल मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘एक पन्ना आज पलट गया। ’’

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत को हरा बांग्लादेश ने सीरीज पर किया कब्जा, रोहित शर्मा भी नहीं दिला सके जीत

उन्होंने लिखा, ‘‘2008 के बाद सारी खुशियां साझा करने के लिये शुक्रिया। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का फैसला कर लिया। आपकी कमी खलेगी। ’’ बेल्जियम की टीम क्रोएशिया से गोल रहित ड्रा के बाद विश्व कप से बाहर हो गयी थी जबकि क्रोएशिया की टीम ग्रुप एफ में मोरक्को के बाद दूसरे स्थान पर रहने से अगले दौर में पहुंची थी। हजार्ड ग्रुप चरण में गोल करने में विफल रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़