AIFF के पूर्व अध्यक्ष पीपी लक्ष्मणन का 83 साल की उम्र में निधन

Former AIFF President PP Lakshaman passes away
[email protected] । Apr 30 2018 2:17PM

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और फीफा की अपीली समिति के पूर्व सदस्य पी पी लक्ष्मणन का आज यहां तड़के निधन हो गया।

कन्नूर। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और फीफा की अपीली समिति के पूर्व सदस्य पी पी लक्ष्मणन का आज यहां तड़के निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह 83 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, चार पुत्रियां और एक पुत्र है। लक्ष्मणन पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

वह फीफा अपीली समिति के लिये चुने गये पहले भारतीय थे। लक्ष्मणन केरल फुटबाल संघ के अध्यक्ष भी रहे थे। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़