तमिलनाडु के पूर्व फुटबॉलर और कोच षणमुघम का 77 वर्ष की उम्र में निधन

football

तमिलनाडु फुटबॉल संघ के पूर्व महासचिव बी रविकुमार डेविड के अनुसार षणमुघम 1969 में भारतीय रेलवे के लिये संतोष ट्राफी में खेले थे।

चेन्नई। तमिलनाडु के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच आर षणमुघम का शनिवार को यहां उम्र सबंधित बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। षणमुघम का जन्म 1943 में बर्मा (अब म्यांमा) में हुआ था, उन्होंने 1966-67 में बर्मा की जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 

इसे भी पढ़ें: देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ने ली अंतिम सांस, गृहस्थ संत दद्दा जी पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए पहचाने जाते थे 

तमिलनाडु फुटबॉल संघ के पूर्व महासचिव बी रविकुमार डेविड के अनुसार षणमुघम 1969 में भारतीय रेलवे के लिये संतोष ट्राफी में खेले थे। उन्होंने 1970 में जालंधर नेशनल्स में और 1971 में चेन्नई में तमिलनाडु के लिये हिस्सा लिया था। वह 1968 में मोहन बागान के लिये भी खेले थे। उन्होंने 1969 से 1977 तक चेन्नई फुटबॉल संघ लीग में भी भाग लिया था। उन्होंने संतोष ट्राफी में तमिलनाडु, भारतीय रेलवे और आईसीएफ को कोचिंग दी थी। वह तमिलनाडु और रेलवे के लिये चयनकर्ता भी रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़