पूर्व विंबलडन चैंपियन याना नोवोत्ना का 49 साल की उम्र में निधन

Former Wimbledon champion Jana Novotna dies aged 49
पूर्व विंबलडन चैंपियन याना नोवोत्ना का कैंसर के कारण 49 साल की उम्र में निधन हो गया। डब्ल्यूटीए ने सूचना दी। डब्ल्यूटीए ने बयान में कहा कि नोवोत्ना ने 1998 में फ्रांस की नताली तौजियात को फाइनल में हराकर विंबलडन खिताब जीता था।

प्राग। पूर्व विंबलडन चैंपियन याना नोवोत्ना का कैंसर के कारण 49 साल की उम्र में निधन हो गया। डब्ल्यूटीए ने सूचना दी। डब्ल्यूटीए ने बयान में कहा कि नोवोत्ना ने 1998 में फ्रांस की नताली तौजियात को फाइनल में हराकर विंबलडन खिताब जीता था। उनका रविवार को चेक गणराज्य में निधन हो गया। इसके अलावा वह दो अन्य अवसरों पर भी विंबलडन फाइनल में पहुंची थी लेकिन 1993 में स्टेफी ग्राफ और 1997 में मार्टिना हिंगिस से हार गयी थी।

नोवात्ना ने इसके अलावा 1989 और 1990 में हमवतन हेलेना सुकोवा के साथ, 1995 में अरांत्सा सांचेज विकारियो और 1998 में हिंगिस के साथ मिलकर विंबलडन युगल खिताब भी जीते थे। उन्होंने सभी चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में युगल खिताब जीते थे। दो अक्तूबर 1968 को जन्मी नोवोत्ना ने 1987 से 1999 के बीच अपने कॅरियर में 24 एकल और 76 युगल खिताब जीते थे। उन्होंने पूर्व चेकोस्लोवाकिया के लिये 1988 में फेड कप जीतने में भी अहम भूमिका निभायी थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़