France के कप्तान Hugo Lloris ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा

Hugo Lloris
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

फ्रांस के लिये 145 मैच खेल चुके लोरिस 2018 विश्व कप विजेता कप्तान थे और पिछले महीने कतर में फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाली टीम की कप्तानी भी उन्होंने की। 36 वर्ष के गोलकीपर ने ल एकिप अखबार से कहा कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम क्लब के लिये खेलने पर फोकस रखेंगे।

पेरिस। विश्व कप विजेता रहे फ्रांस के कप्तान हुजो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया। फ्रांस के लिये 145 मैच खेल चुके लोरिस 2018 विश्व कप विजेता कप्तान थे और पिछले महीने कतर में फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाली टीम की कप्तानी भी उन्होंने की। 36 वर्ष के गोलकीपर ने ल एकिप अखबार से कहा कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम क्लब के लिये खेलने पर फोकस रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: Spanish league में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लगातार अच्छा खेलना चाहता हूं। इस फैसले से क्लब के लिये बेहतर खेल सकूंगा। अगले चार पांच महीने टोटेनहम के साथ उम्दा खेलकर मैं प्रीमियर लीग शीर्ष चार में रहना चाहता हूं। यह प्रदर्शन एफए कप और चैम्पियंस लीग में भी दोहराना चाहूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़