गौरव सोलंकी और विजेता गोविंद सेमीफाइनल पहुंचे, दो और पदक पक्के

gaurav-solanki-and-winner-govind-reached-the-semifinals
[email protected] । Aug 2 2019 3:55PM

इसी वर्ष गी बी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले गोविंद ने 49 किग्रा वर्ग में ताजिकिस्तान के शेरमुखाम्मद रूस्तामोव को पस्त कर दिया, जिसे रैफरी ने रोककर भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी गौरव सोलंकी और 2019 इंडिया ओपन के रजत पदक विजेता गोविंद साहनी ने रूस के कासपियस्क में खेले जा रहे मागोमेद सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर दो और कांस्य पदक पक्के किये। इस साल इंडिया ओपन के कांस्य पदकधारी गौरव ने गुरूवार को 56 किग्रा वर्ग में रूस के माकसिम चेरनीशेव को 3-2 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। रूसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ गौरव शुरू में सतर्क होकर खेले लेकिन बाद में उन्होंने आक्रामक होकर लगातार मुक्के जड़कर जीत हासिल की। 

इसे भी पढ़ें: देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था लोगों के योगदान और संघर्ष का नतीजा: प्रणब

इसी वर्ष गी बी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले गोविंद ने 49 किग्रा वर्ग में ताजिकिस्तान के शेरमुखाम्मद रूस्तामोव को पस्त कर दिया, जिसे रैफरी ने रोककर भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया। यह टूर्नामेंट की पहली आरएससी जीत थी। गोविंद ने शुरू से ही दबदबा बनाया और पूरे मैच के दौरान आक्रामकता से खेलते रहे जिससे रैफरी ने विपक्षी मुक्केबाज को देखते हुए तीसरे दौर में मुकाबले को रोकना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार के पक्ष में नहीं हैं अभिनव बिंद्रा

हालांकि आशीष इंशा 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में रूस के इस्लामितदिन अलीसोलतानोव से 1-4 से हार गये। पिछले साल इंडिया ओपन के स्वर्ण पदकधारी संजीत को मैच के पहले दौर में माथे पर चोट के कारण हटना पड़ा जिससे रूसी प्रतिद्वंद्वी डेनियल लुटाई अगले दौर में पहुंच गये। भारत ने इस तरह छह पदक पक्के कर लिये हैं। चार महिला और दो पुरूष मुक्केबाज यहां सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़