गिल से प्रेरित रॉस टेलर का 2023 विश्व कप में खेलने की संभावना से इंकार नहीं

gill-denies-taylor-prospect-of-playing-in-2023-world-cup
[email protected] । May 27 2019 1:20PM

क्रिस गेल शायद प्रेरणा बन सकते हैं - वह इस विश्व कप में 39 वर्ष के हैं और अगले विश्व कप में मैं 39 का हो जाऊंगा तो यह इतना आसान भी नहीं है।’’

लंदन। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के अहम खिलाड़ी रोस टेलर अपना चौथा विश्व कप खेलने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन उन्होंने चार साल बाद खेल के इस महासमर में दोबारा खेलने की संभावना से इंकार नहीं किया। टेलर का यह अंतिम विश्व कप हो सकता है लेकिन वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल से प्रेरित इस क्रिकेटर ने कहा कि अगर उनका शरीर उन्हें अनुमति देता है तो वह एक और विश्व कप में खेल सकते हैं। वह गेल से काफी प्रभावित हैं जिनके लिये उम्र तो महज एक संख्या है और वह अब भी इतने छक्के जड़कर तेजी से रन जुटाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बारिश ने पाक-बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका-विंडीज अभ्यास मैच रद्द कराये

टेलर अपना चौथा विश्व कप खेलेंगे, उन्होंने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं 35 वर्ष का हूं लेकिन आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा। क्रिस गेल शायद प्रेरणा बन सकते हैं - वह इस विश्व कप में 39 वर्ष के हैं और अगले विश्व कप में मैं 39 का हो जाऊंगा तो यह इतना आसान भी नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार है विराट सेना !

उन्होंने कहा, ‘‘आप कुछ नहीं कह सकते, यह शायद मेरा अंतिम विश्व कप हो लेकिन अगर हैमस्ट्रिंग और पिंडलियां ठीक रहती हैं तो शायद मैं ऐसा कर सकता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़