‘ये लड़की देश के सिस्टम से हार गई थी’, विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बोले बजरंग पुनिया

Bajrang Punia vinesh
ANI
अंकित सिंह । Aug 6 2024 6:26PM

मैच के आखिरी 30 सेकंड तक 0-2 से पिछड़ने के बाद, विनेश ने धैर्यपूर्वक इंतजार किया और आखिरकार अपने मौके का फायदा उठाया, बाउट के अंतिम सेकंड में टेकडाउन के लिए सुसाकी के पैरों पर चढ़ गया और मैच के अंतिम सेकंड में उसे पिन करके 3 अंक हासिल कर चैंपियन से जीत छीन ली।

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, जो पिछले साल काफी विवादों में रहीं, ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के पहले दौर में मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हरा दिया। विनेश की जीत शीर्ष वरीयता प्राप्त जापानी सुसाकी के लिए अंतरराष्ट्रीय सर्किट में पहली ऐतिहासिक हार का भी प्रतीक है, जिन्होंने 2020 में टोक्यो खेलों के दौरान अपनी पकड़ के दौरान एक भी अंक नहीं गंवाया था।

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: अरशद नदीम ने किया क्वालिफाई, फाइनल में पहुंचने वाले पाकिस्तान के इकलौते एथलीट

मैच के आखिरी 30 सेकंड तक 0-2 से पिछड़ने के बाद, विनेश ने धैर्यपूर्वक इंतजार किया और आखिरकार अपने मौके का फायदा उठाया, बाउट के अंतिम सेकंड में टेकडाउन के लिए सुसाकी के पैरों पर चढ़ गया और मैच के अंतिम सेकंड में उसे पिन करके 3 अंक हासिल कर चैंपियन से जीत छीन ली। जापान ने कॉल को चुनौती दी, लेकिन समीक्षा गंवा दी, जिससे विनेश को जीत मिली और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता मिल गया, जहां वह ओक्साना लिवाच से भिड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: विनेश ओलंपिक महिला 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची, यूक्रेन की रेसलर को दी मात

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, जो डब्ल्यूएफआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान फोगट के साथ थे, ने विनेश के मुकाबले के नतीजे पर खुशी साझा की। बजरंग पुनिया ने एक्स पर लिखा कमाल कर दिया लड़की ने। एक अन्य पोस्ट में उन्होंन लिखा कि विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया। मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी। ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़