पेट्रोल बम मिलने के बाद यूनान कप का फाइनल हुआ स्थगित, बिना दर्शकों के हो रहा था मैच

yunan football club

पेट्रोल बम मिलने के बाद यूनान कप का फाइनल स्थगित कर दिया गया है।यूनान फुटबॉल संघ ने हालांकि मैच को स्थगित कर दिया है और कहा है कि नई तारीख और संभावित नए स्थल की तलाश की जाएगी। सोमवार को पुलिस को स्टेडियम के समीप पार्क के पास 18 पेट्रोल बम और 12 बड़े लकड़ी के बल्ले मिले थे।

एथेंस। यूनान कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि आयोजकों को प्रशंसकों के द्वारा संगठित हिंसा का डर है। पुलिस को मैच के आयोजन स्थल के समीप छिपाकर रखे हुए पेट्रोल बम और लकड़ी के बल्ले मिले हैं जिसके बाद यह कदम उठाया गया। एईके एथेंस और ओलंपियाकोस को रविवार को होने वाले फाइनल में उत्तरी एथेंस के जार्जियोस कमारास स्टेडियम में भिड़ना था।

इसे भी पढ़ें: भारत की Team MRF पहली बार यूरोपीय रैली चैम्पियनशिप में लेगी भाग

यूनान फुटबॉल संघ ने हालांकि मैच को स्थगित कर दिया है और कहा है कि नई तारीख और संभावित नए स्थल की तलाश की जाएगी। सोमवार को पुलिस को स्टेडियम के समीप पार्क के पास 18 पेट्रोल बम और 12 बड़े लकड़ी के बल्ले मिले थे। पिछले महीने लॉकडाउन हटाए जाने के बाद से यूनान में फुटबॉल मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़