शुक्र है कि जडेजा ने सिर्फ आखिरी टेस्ट खेला: पाल फारब्रास

happy-that-ravindra-jadeja-only-played-in-last-test-england-assistant-coach
[email protected] । Sep 10 2018 3:14PM

इंग्लैंड के सहायक कोच पाल फारब्रास ने कहा कि भारत का रविंद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला।

लंदन। इंग्लैंड के सहायक कोच पाल फारब्रास ने कहा कि भारत का रविंद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला। जडेजा ने आठवें नंबर पर उतरकर नौवां अर्धशतक जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 रन से 292 रन तक पहुंचाया। फारब्रास ने कहा, ‘‘उसकी साझेदारी बनने से पहले उसे एक जीवनदान मिला । उसने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। वह काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर है। हमें खुश होना चाहिये कि वह आखिरी ही मैच में खेला।’’

कोच ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों और इंग्लैंड के क्रिकेट समुदाय को उम्मीद होगी कि एलेस्टेयर कुक अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शतक जमाये। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह शतक जमा पाता है तो यह शानदार होगा। वह दर्शकों से मिल रहे प्यार का लुत्फ ले रहा है और लंबी पारी खेलना चाहेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़