हिकारू नाकामुरा ने Gukesh को हराकर की घटिया हरकत, दर्शकों में फेंका भारतीय खिलाड़ी का 'किंग'- Video

Hikaru Nakamura beat D Gukesh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 6 2025 1:22PM

दरअसल, आर्लिंगटन में हुए पहले चेकमेट इवेंट में यूएस ने भारत का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस दौरान जैसे ही हिकारू नाकामुरा ने डी गुकेश पर जीत दर्ज की तो वह अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और जीत की खुशी में गुकेश के किंग को दर्शकों में फेंक दिया। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।

अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराने के बाद एक अजीब हरकत की। जिस कारण वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल, आर्लिंगटन में हुए पहले चेकमेट इवेंट में यूएस ने भारत का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस दौरान जैसे ही हिकारू नाकामुरा ने डी गुकेश पर जीत दर्ज की तो वह अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और जीत की खुशी में गुकेश के किंग को दर्शकों में फेंक दिया। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। 

गुकेश को हराने के बाद नाकामुरा ने कहा कि, मैं जीत रहा था दर्शकों को पता था कि मैं जीत रहा हूं इसलिए मैं ये सब सुनकर बहुत खुश था।

हालांकि, मैच में कई तनावपूर्ण पल आए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के मौके बना, लेकिन अमेरिका ने मौके का फायदा उठाया और कई अहम जीत दर्ज कीं। 

वहीं ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को फाबियानो करुआना के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को अंतर्राष्ट्रीय मास्टर कारिसायिप ने हराकर उलटफेर किया। अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लेवी रोजमैन ने इसके बाद सागर शाह को हराया। ईथेन वैज को अंतर्राष्ट्रीय मास्टर टेनी एडेवुमी के खिलाफ शिकस्त मिली।  

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लेवी रोजमैन ने कहा कि, दूसरा गेम बिल्कुल वैसा ही था जैसा हम देखना चाहते थे, जो अराजकता और बकवास था। काले मोहरों से खेलते हुए, भारतीय को कड़ी हार का सामना करना पड़ा और अब वे भारत में दूसरे चरण के मुकाबले में सफेद मोहरों से वापसी करना चाहेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़