भारतीय बल्लेबाज एंडरसन को कैसे खेलते हैं, यह अहम होगा: मैकग्रा

How India''s batsmen play James Anderson will be key: Glenn McGrath
[email protected] । Jul 27 2018 5:31PM

आस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने की संभावना मजबूत करनी है तो विराट कोहली और उनके साथी बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन की स्विंग और सीम पर हावी होना होगा।

चेन्नई। आस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने की संभावना मजबूत करनी है तो विराट कोहली और उनके साथी बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन की स्विंग और सीम पर हावी होना होगा। मैकग्रा ने कहा, ‘‘एंडरसन सबसे अहम खिलाड़ी होगा। यह इस पर निर्भर करता है। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी स्विंग और तेज गेंदबाजी का कैसे सामना करते हैं। अगर वे एंडरसन पर हावी होकर खेलते हैं तो इससे उनके लिये बड़ा अंतर पैदा होगा। मेरा मानना है कि उनके लिये वह निश्चित तौर पर सबसे महत्वपूर्ण होगा।’’ एमआरएफ पेस फाउंडेशन में कोचिंग निदेशक मैकग्रा ने कहा कि भले ही भारतीय गेंदबाजों ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजी तब भी उनका मजबूत पक्ष है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दिलचस्प होने जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी शुरूआत की, बेशक यह वनडे और टी 20 में थी। बल्लेबाजी हमेशा उनका मजबूत पक्ष रहा है। अभी (जसप्रीत) बुमराह और भुवी (भुवनेश्वर कुमार) की चोट के बारे में सुना। इसलिए यह उनकी गेंदबाजी लाइन अप को देखना दिलचस्प होगा कि कौन मुख्य जिम्मेदारी उठाता है।’’

मैकग्रा ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। चोट लगती रही हैं। इससे थोड़ा काम मुश्किल हो जाएगा लेकिन उनका मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है।’’ उन्होंने कहा कि भारत के लिये स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वे इंग्लैंड में भी अपनी भूमिका निभाएंगे लेकिन तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण होंगे। मैकग्रा ने कहा, ‘‘स्पिनर भारत के लिये अच्छा काम कर रहे हैं। शेन वार्न को भी वहां गेंदबाजी करना पसंद था। वह हमेशा कहता था कि अगर पिच से सीमर को मदद मिलेगी तो टर्न भी मिलेगा। इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद से वार्न को सफलता मिली है। भारत को अगर श्रृंखला जीतनी है तो उसके स्पिनरों को बल्लेबाजों पर हावी होना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भुवी और बुमराह के बाहर होने से थोड़ा खालीपन पैदा हो गया है। पहला टेस्ट काफी महत्वपूर्ण बनने जा रहा है। वह (इशांत शर्मा) काफी अनुभवी है और जब आप जानते हो कि विकेट कैसे लेने हैं तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता है। वह पहले जैसी तेजी से गेंदबाजी नहीं कर रहा है लेकिन यह देखना होगा कि उसमें पहले की तरह विकेट लेने की क्षमता है। उमेश यादव में तेजी है और भारत को पूरी श्रृंखला में उसकी जरूरत पड़ेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़