मुझे नहीं लगता धोनी दोबारा भारत के लिए खेलेंगे: हरभजन सिंह

i-dont-think-dhoni-will-play-for-india-again-says-harbhajan
[email protected] । Jan 17 2020 8:30AM

हरभजन सिंह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भी लें तब भी उनके फिर से भारत के लिये खेलने की संभावना नहीं है। हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह फिर भारत के लिये खेलेंगे क्योंकि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वहविश्व कप तक ही खेलेंगे।

नयी दिल्ली। आफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर भी लें तब भी उनके फिर से भारत के लिये खेलने की संभावना नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हरभजन ने पूर्व भारतीय कप्तान के बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किये जाने की खबर पर यह प्रतिक्रिया दी। पिछले सत्र में धोनी अनुबंधित सूची की ए कैटेगरी में थे। 

इसे भी पढ़ें: धोनी के फैंस के लिए अच्छी खबर! क्रिकेट मैदान में अभ्यास करते नज़र आएं Mr. Cool

यह पूछने पर कि क्या धोनी विश्व टी20 में खेलेंगे क्योंकि उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस पर हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह (धोनी) फिर भारत के लिये खेलेंगे क्योंकि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह (2019) विश्व कप तक ही खेलेंगे। वह आईपीएल की तैयारी कर रहा होगा।’’

इसे भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट बनाने से पहले BCCI ने धोनी को दी थी जानकारी: सूत्र

हरभजन से जब पूछा गया कि धोनी के पास आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की विश्व टी20 टीम में जगह बनाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो भी वह भारत के लिये खेल पायेगा।’’ उन्होंने कहा,  ‘‘अगर ऋषभ पंत आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करता है तो? क्या आप पंत को अंतिम एकादश से हटा दोगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़