आईलीग फुटबाल टूर्नामेंटः शिलांग लाजोंग ने ऐजल एफसी को 2-1 से हराया
[email protected] । Feb 20 2018 9:18AM
शिलांग लाजोंग ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में गत चैंपियन ऐजल एफसी को 2-1 से हराया। इस हार के साथ ऐजल एफसी पर रेलीगेशन का खतरा बढ़ गया है।
शिलांग। शिलांग लाजोंग ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में गत चैंपियन ऐजल एफसी को 2-1 से हराया। इस हार के साथ ऐजल एफसी पर रेलीगेशन का खतरा बढ़ गया है। मेजबान टीम के लिए अब्दोलाये कोफी ने 58वें जबकि साइहो जाग्ने ने 73वें मिनट में गोल दागे। ऐजल एफसी की ओर से एकमात्र गोल मैच के अंतिम लम्हों (90 प्लस छह मिनट) में लियोंस डोडोज जिकाही ने किया।
इस जीत से शिलांग लाजोंग के 17 मैचों में 21 अंक हो गए हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़