आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में भारत ग्रुप ए में

[email protected] । Jan 31 2017 5:59PM

अपनी ऊंची रैंकिंग और दूसरी टीमों के खिलाफ शानदार रिकार्ड के दम पर भारत आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017 में ग्रुप ए में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।

दुबई। अपनी ऊंची रैंकिंग और दूसरी टीमों के खिलाफ शानदार रिकार्ड के दम पर भारत आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017 में ग्रुप ए में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। इस ग्रुप में श्रीलंका के खिलाफ 24 मैचों में पांचवीं रैंकिंग वाले भारत का जीत हार का रिकार्ड 22–1 का है। श्रीलंका ने एकमात्र जीत 2013 महिला विश्व कप में दर्ज की थी जब 138 रन से हराकर उसने भारत को प्रारंभिक दौर से ही बाहर कर दिया था। दोनों टीमें सात से 21 फरवरी तक कोलंबो में होने वाले टूर्नामेंट के पहले दिन एक दूसरे से भिड़ेंगी। ग्रुप में अन्य टीमें आयरलैंड, जिम्बाब्वे और थाईलैंड हैं। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्काटलैंड और पापुआ न्यू गिनी हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा, ''हम किसी भी टीम को हलके में नहीं लेंगे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हार चार साल पहले मिली थी। उसके बाद से हमने हर मैच में उसे हराया है।’’ उन्होंने कहा, ''हमारे पास संतुलित और अनुभवी टीम है जिससे श्रीलंका की धीमी विकेटों पर मदद मिलेगी।''

महिला विश्व कप 2025 में उपविजेता रही भारतीय टीम के पास मिताली और हरमनप्रीत जैसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और 10वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी का जिम्मा पूर्व कप्तान और शीर्ष रैंकिंग वाली झूलन गोस्वामी संभालेंगी। भारत के पास बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ भी है जो वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वें स्थान पर है। भारत और श्रीलंका के अलावा इस ग्रुप से आयरलैंड सुपर सिक्स में पहुंच सकता है ताकि अगले चार साल के सत्र के लिये वनडे टीम का दर्जा मिल सके। सुपर सिक्स में पहुंचने वाली सभी टीमों को अगले चार साल के लिये वनडे टीम का दर्जा मिलेगा। शीर्ष चार महिला विश्व कप 2017 के लिये क्वालीफाई करेंगी जो 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़