फिलस्तीन पहली बार फीफा रैंकिंग में इजराइल से ऊपर

In First, Palestinian National Soccer Team Tops Israel in FIFA World Rankings

फिलस्तीन की टीम दो स्थान के सुधार के साथ फीफा रैंकिंग में 82वें स्थान पर आ गयी जबकि इजराइल को विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों में खराब प्रदर्शन का खमियाजा भुगतना पड़ा।

यरूशलम। फिलस्तीन की फुटबाल टीम ने जारी ताजा फीफा रैंकिंग में अपनी शीर्ष रैंकिंग हासिल करने के साथ पहली बार इजराइल को पीछे छोड़ा। फिलस्तीन की टीम दो स्थान के सुधार के साथ फीफा रैंकिंग में 82वें स्थान पर आ गयी जबकि इजराइल को विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों में खराब प्रदर्शन का खमियाजा भुगतना पड़ा। इजराइल को रैंकिंग में 16 पायदान का नुकसान हुआ जिससे टीम 96वें स्थान खिसक गयी।

फिलस्तीन ने हाल में लगातार कई मैचों में जीत दर्ज की, टीम 2019 एशिया कप के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटी है। इस दौरान उसने भूटान पर 10-0 से जीत दर्ज की। फिलस्तीन फुटबाल संघ ने इस रैंकिंग को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार दिया। फिलस्तीन को 1998 में फीफा से मान्यता मिली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़