चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह शादरुल ठाकुर टीम में

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने घायल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मध्यम गति के तेज गेंदबाज शादरुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुना है।

इंदौर। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने घायल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मध्यम गति के तेज गेंदबाज शादरुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुना है। 

कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पीठ के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़