भारत ए महिला टीम की नजरें आस्ट्रेलिया ए से श्रृंखला जीतने पर

india-a-women-s-team-eyes-win-series-from-australia-a
भारत ए टीम राष्ट्रीय टीम ही है जो अगले महीने वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप खेलेगी। विश्व कप की तैयारी के लिये यह श्रृंखला महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

मुंबई। पहला मैच चार विकेट से जीतने वाली भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम बुधवार को दूसरे टी20 मैच में जब आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम करने का होगा। भारत ए ने एमसीए के बांद्रा कुर्ला स्टेडियम में सोमवार को खेला गया मैच चार विकेट से जीता था। भारत ए टीम राष्ट्रीय टीम ही है जो अगले महीने वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप खेलेगी। विश्व कप की तैयारी के लिये यह श्रृंखला महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

सभी की नजरें एक बार फिर स्मृति मंधाना पर होंगी जो बेहतरीन फार्म में है । उसने पहले मैच में 72 रन बनाये थे और वह इस लय को कायम रखना चाहेगी। हरमनप्रीत कौर ने भी पहले मैच में 45 रन की पारी खेली। युवा जेमिमा रौद्रिगेज, विकेटकीपर तानिया भाटिया और वेदा कृष्णामूर्ति के लिये भी यह अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है। भारतीय गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि आस्ट्रेलिया ए ने पहले मैच में 160 रन बनाये थे। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़