भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच बेंगलुरू में 14 जून से

India-Afghanistan Test match in Bangalore from June 14
[email protected] । Jan 16 2018 8:48PM

भारत अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जो बेंगलुरू में 14 से 18 जून तक खेला जायेगा। बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला किया गया।

बेंगलुरु। भारत अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जो बेंगलुरू में 14 से 18 जून तक खेला जायेगा। बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। युद्ध की मार झेल रहे इस देश के क्रिकेट इतिहास के लिये टेस्ट मैच खेलना किसी बड़ी उपलब्धि की तरह है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘जून के महीने में बारिश के मौसम के कारण हमने सोचा ऐतिहासिक टेस्ट मैच के स्थल के रूप बेंगलुरू सबसे उपयुक्त होगा।’’

पिछले महीने जब बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की घोषणा की थी तभी से इसके स्थल के लिये बेंगलुरु के नाम की चर्चा थी। अफगानिस्तान ने पिछले साल जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट दर्जा हासिल किया था। इन दोनों के क्रिकेट बोर्ड इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्णकालिक सदस्य भी बने। अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के अलावा बीसीसीआई ने कई मौको पर उनका साथ दिया है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैचों को ग्रेटर नोएडा में खेला था। आईपीएल में पिछले साल राशिद खान और मोहम्मद नबी के खेलने के बाद इस बार अफगानिस्तान के 13 खिलाड़ियों ने बोली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिये पंजीकरण कराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़