एशिया कप में 19 सितंबर को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

India and Pakistan cricket team to face Asia Cup on September 19
[email protected] । Jul 25 2018 9:32AM

गत चैंपियन भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्ता से भिड़ेगा जबकि इससे एक दिन पहले टीम अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेगी।

दुबई। गत चैंपियन भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्ता से भिड़ेगा जबकि इससे एक दिन पहले टीम अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में खेलना तय है जबकि बाकी स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच दावेदारी है। 

गुप ए में भारत , पाकिस्तान और क्वालीफायर जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका , बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है। टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई मं 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी जिसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल होगा। 

एशिया कप कार्यक्रम इस प्रकार है : 

ग्रुप चरण : 

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई) 

16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई) 

17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी) 

18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई) 

19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई) 

20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी) 

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी) 

23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी) 

25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई) 

26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी) 

28 सितंबर : फाइनल (दुबई)

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़