Asian Indoor Athletics चैंपियनशिप के लिए भारत ने 25 सदस्यीय टीम की घोषित की

Asian Indoor Athletics Championships
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में पुरुषों में लंबी कूद के एथलीट जेसविन एल्ड्रिन और मुहम्मद अनीस याहिया तथा महिलाओं में शैली सिंह (लंबी कूद) शामिल हैं।

गोला फेंक के एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर, फर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन और बाधा दौड़ की धाविका ज्योति याराजी उन 25 शीर्ष एथलीटों में शामिल हैं जिन्हें 10 से 12 फरवरी तक कजाकिस्तान के अस्ताना में होने वाली एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में पुरुषों में लंबी कूद के एथलीट जेसविन एल्ड्रिन और मुहम्मद अनीस याहिया तथा महिलाओं में शैली सिंह (लंबी कूद) शामिल हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है: पुरुष: एलाकिया दासन (60 मीटर), अमलान बोरगोहेन (60 मीटर), तेजस शिरसे (60 मीटर बाधा दौड़), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), अरोमल टी (ऊंची कूद), शिव सुब्रमण्यम (पोल वॉल्ट), प्रशांत सिंह कनहिया (पोल वॉल्ट) जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद), मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद), प्रवीण चित्रवेल (त्रिकूद), अरुण एबी (त्रिकूद), तजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), करणवीर सिंह (गोला फेंक)। महिला: ज्योति याराजी (60 मीटर और 60 मीटर बाधा दौड़), अर्चना सुसींद्रन (60 मीटर), सपना कुमारी (60 मीटर बाधा दौड़), अभिनय शेट्टी (ऊंची कूद), रोजी मीना पॉलराज (पोल वॉल्ट), पवित्रा वेंकटेश (पोल वॉल्ट), शैली सिंह (लंबी कूद), शीना एनवी (त्रिकूद), पूर्वा हितेश सावंत (त्रिकूद), आभा खटुआ (गोला फेंक), स्वप्ना बर्मन (पेंटाथलॉन), सौम्या मुरुगन (पेंटाथलॉन)।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़