एशियाई तीरंदाजी में 4 पदक जीतकर भारत को मिला तीसरा स्थान

India bag four medals at Asian Archery, finish third
[email protected] । Jul 10 2018 6:24PM

भारत एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट स्टेज 3 में तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर यहां ईरान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा।

ताइपे। भारत एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट स्टेज 3 में तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर यहां ईरान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा। टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया पहले और मेजबान ताइवान दूसरे स्थान पर रहा। चक्रवातीय तूफान मारिया के आने की आशंका को देखते हुए टूर्नामेंट दो दिन में खत्म हो गया और अंतिम दिन पुरूषों की रिकर्व टीम और कंपाउंड व्यक्तिगत श्रेणी में दिव्या धयाल ने दो रजत पदक जीते।

शाम के सत्र में भारत की महिला रिकर्व टीम ने जापान को 6-2 से हराकर कांस्य जीता। कल दक्षिण कोरियाई टीम ने रिकर्व मिश्रित युगल में भारत के शुकमणि बाबरेकर और रिद्धि की जोड़ी को हराकर स्वर्ण जीता था। दक्षिण कोरिया की टीम ने शुकमणि बाबरेकर, धीरज बोम्मादेवरा और गोरा हो की पुरूष रिकर्व टीम को 5-1 से हराया। दिव्या को आज कंपाउंड व्यक्तिगत श्रेणी में स्थानीय खिलाड़ी तिंग तिंग वू से 144-141 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़