भारत ब्रिक्स अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट में ब्राजील से हारा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14, 2016 10:32AM
पहले ही दौड़ से बाहर हो चुका मेजबान भारत ब्रिक्स अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम मैच में प्रबल दावेदार ब्राजील से 1–3 से हार गया। ब्राजील ने दूसरे ही मिनट में ब्रेनर सिल्वा के गोल से बढ़त बना ली थी।
बैम्बोलिम। पहले ही दौड़ से बाहर हो चुका मेजबान भारत ब्रिक्स अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम मैच में प्रबल दावेदार ब्राजील से 1–3 से हार गया। ब्राजील ने दूसरे ही मिनट में ब्रेनर सिल्वा के गोल से बढ़त बना ली थी। एक गोल से पिछड़ने के बाद निकोलई एडम के खिलाड़ियों ने आक्रामक रूख अपनाया और कोमल थातल ने 19वें मिनट में बराबरी गोल दागा।
ब्राजील ने 30वें मिनट में मार्कोस सैंटोस के गोल से 2–1 से बढ़त बना ली जो पहले हाफ तक कायम रही। इसके बाद 82वें मिनट में ब्राजील ने विनिसियस ओलिवेरा की बदौलत तीसरा गोल किया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़