करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से

India face do or die situation against New Zealand
[email protected] । Jul 14 2017 5:46PM

लगातार दो हार के बाद भारत टूटे मनोबल के साथ कल करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड से खेलेगा तो उसके लिये यह क्वार्टर फाइनल की तरह होगा जिसमें हार के मायने आईसीसी महिला विश्व कप से बाहर होना होंगे।

सेडर्बी। लगातार दो हार के बाद भारत टूटे मनोबल के साथ कल करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड से खेलेगा तो उसके लिये यह क्वार्टर फाइनल की तरह होगा जिसमें हार के मायने आईसीसी महिला विश्व कप से बाहर होना होंगे। अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है। लगातार चार जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम को बुधवार को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। उसे आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया। पूनम राउत का शतक और कप्तान मिताली राज के रिकार्डतोड़ 69 रन भी उसे हार से बचा नहीं सके। मेजबान इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। आखिरी लीग मैच में ये टीमें सेमीफाइनल में अपनी स्थिति तय करने के लिये उतरेंगी। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के लिये यह करो या मरो का मैच है। भारत ने पिछले मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की। स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने के बाद मिताली और राउत ने धीमी शुरूआत की जिससे आस्ट्रेलियाई स्पिनरों को दबाव बनाने का मौका मिला। एक दिवसीय क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला बनी मिताली ने पहले 20 रन बनाने के लिये 54 गेंद खेली। उसने 69 रन बनाने के लिये 114 गेंद खेल डाली। पहले दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद मंधाना की बल्ला खामोश है और उसे कल उम्दा पारी खेलनी होगी। उसके अलावा राउत, मिताली और हरमनप्रीत कौर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी अभी तक अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। स्पिनर दीप्ति, एकता बिष्ट, हरमनप्रीत और पूनम यादव को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। भारत की फील्डिंग भी लचर रही है। पहले तीन मैचों में भारतीयों ने आठ कैच छोड़े। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में दस रन फालतू दिये जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ बेसिक गलतियां की। भारत की तरह ही न्यूजीलैंड के लिये भी यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। फिलहाल वह सात अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। उसे पिछले मैच में इंग्लैंड ने 75 रन से हराया। इस मैच में हारने से उसे भी टूर्नामेंट से वापसी का टिकट कटाना होगा।

टीमें:

भारत: मिताली राज (कप्तान), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति , स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम यादव, नुजहत परवीन, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना ।

न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स (कप्तान), एमी एस, एरिन बर्मिंघम, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, होली हडेलस्टोन, ले कास्पेरेक, एमिलिया केर, केटी मार्टिन, टी न्यूटन, कैटी पर्किंस, अन्ना पीटरसन, रशेल प्रीस्ट, हन्ना रोव, ली ताहुहू।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़