आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने जीता टॉस, ये खिलाड़ी टीम में शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में आज यहां टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जोहानिसबर्ग। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में आज यहां टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हुए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया।
#TeamIndia has won the toss and elected to bat first in the 3rd Test #SAvIND pic.twitter.com/SEpdvhhYIq
— BCCI (@BCCI) January 24, 2018
पहले दो टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे को रोहित शर्मा की जगह अंतिम एकादश में जगह मिली। दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव करते हुए स्पिनर केशव महाराज की जगह एंडिले फेहलुकवायो को टीम में शामिल किया।
Just five frontline batsmen in the India team. Captain Virat Kohli has opted for an all-pace attack with no spinner. None in the SA XI either. India XI: Vijay, Rahul, Pujara, Kohli (c), Rahane, Pandya, Patel (w), Kumar, Shami, Bumrah, I Sharma #SAvIND #SunfoilTest pic.twitter.com/tFEQAANEkH
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 24, 2018
अन्य न्यूज़