Singapore Smash में TT Star खिलाड़ी मनिका बत्रा हारी, महिला और मिश्रित युगल में मिली शिकस्त

manika batra
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

महिला युगल में मनिका और अर्चना कामत को मेंग चेन और यिदी वैंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 42 मिनट चले अंतिम 16 के कड़े मुकाबले में 2-3 (2-11 6-11 15-13 12-10 6-11) से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले मनिका, साथियान और शरत कमल को अपने एकल मुकाबलों में पहले दौर में ही शिकस्त झेलनी पड़ी।

सिंगापुर। मनिका बत्रा की महिला और मिश्रित युगल दोनों मुकाबलों में हार के साथ मंगलवार को यहां सिंगापुर स्मैश टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। मनिका और जी साथियान को हिना हयाता और टोमोकाजु हारिमोतो की जापान की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जोड़ी के खिलाफ मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

मनिका और साथियान की छठी वरीय जोड़ी को चौथी वरीय विरोधी जोड़ी के खिलाफ अंतिम आठ के मुकाबले में 52 मिनट में 2-3 (9-11 9-11 11-8 11-5 7-11) से हार झेलनी पड़ी। मनिका और साथियान ने जियान झेंग और च्यु झी यू क्लेरेंस की सिंगापुर की जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में 3-1 (11-7, 12-10, 9-11, 11-3) से हराया था। भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल के पहले दौर में बाई मिली थी।

महिला युगल में मनिका और अर्चना कामत को मेंग चेन और यिदी वैंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 42 मिनट चले अंतिम 16 के कड़े मुकाबले में 2-3 (2-11 6-11 15-13 12-10 6-11) से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले मनिका, साथियान और शरत कमल को अपने एकल मुकाबलों में पहले दौर में ही शिकस्त झेलनी पड़ी। पुरुष युगल में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़