Asian Games 2023 फुटबॉल मैच में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को रौंदा

Indian football team for defeating Bangladesh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 21 2023 3:58PM

एशियन गेम्स में बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से रौंद डाला।

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर बेहतरीन जीत हासिल की है। इससे पहले भारतीय टीम की एशियन गेम्स में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मेजबान चीन ने ग्रुप फेज के पहले ही मैच में भारत को हराया था। जिसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है। 

ग्रुप ए का ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक रहा है। मैच का पहला और एकमात्र गोल 85वें मिनट में आया। दोनों टीमों ने खूब पसीना बहाया, लेकिन पेनल्टी के जरिए भारत को गोल करने का मौका मिला और कप्तान सुनील छेत्री ने ये मौका हाथ से जाने नहीं दिया। इस तरह आखिरी पलों में भारत को 1-0 की बढ़त मिली और इसी गोल की बदौलत भारत को जीत मिली। 

भारत को ग्रुप ए में अभी म्यांमार की टीम से भी भिड़ना है। भारत को चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम कुछ ही समय पहले चीन पहुंची थी और जल्दी ही भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में उतरना पड़ा था। टीम बुरी तरह से थमी हुई थी और इसी कारण से खि। हालांकि, अब भारत म्यांमार के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़