भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जर्मनी जूनियर टूर्नामेंट में 5 स्वर्ण पदक अपने नाम किए

indian-women-boxers-claim-best-team-title-with-five-gold-medals-at-germany-junior-tournament

भारतीय मुक्केबाजी संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नेहा और अंजू के अलावा एच. अंबेशोरी देवी (57 किग्रा), तमन्ना (48 किग्रा) और प्रीति दाहिया (60 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक हासिल किये।

नयी दिल्ली। भारत की जूनियर महिला मुक्केबाजों ने जर्मनी में हुए ब्लैक फॉरेस्ट कप में पांच स्वर्ण सहित सात पदक अपने नाम किये और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता। स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा की नेहा (54 किग्रा) और कर्नाटक की अंजू देवी (50 किग्रा) को क्रमश: टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज और उदीयमान खिलाड़ी घोषित किया गया।

भारतीय मुक्केबाजी संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नेहा और अंजू के अलावा एच. अंबेशोरी देवी (57 किग्रा), तमन्ना (48 किग्रा) और प्रीति दाहिया (60 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक हासिल किये। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के मुक्केबाज आमिर खान ने पाक क्रिकेट टीम की मदद करने की पेशकश की

भारत की 13 सदस्यीय टीम में तनु (52 किग्रा) और आश्रेया दिनेश नाइक (63 किग्रा) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारत और जर्मनी सहित 10 देशों ने भाग लिया था जिसमें यूक्रेन, कजाकिस्तान, लातविया, हंगरी, लिथुआनिया, मंगोलिया, यूनान और पोलैंड की टीमें शामिल थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़