भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में नौ से 24 नवंबर तक खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी। धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, युवा जेमिमा रोड्रिगेज और स्पिनर एकता बिष्ट को उम्मीद है कि कोच रमेश पोवार की देख रेख में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को टेलीविजन चैनल आज तक के कार्यक्रम में एकता ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। देखते हैं क्या होता है।’’
भारत को 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। टूर्नामेंट का आगाज गयाना में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। मंधाना ने कहा, ‘‘ हम एक बार में सिर्फ एक मैच पर ध्यान देंगे। पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है और हम उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। लेकिन विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे।’’
अन्य न्यूज़