भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को नौ विकेट से रौंदा

[email protected] । Feb 8 2017 5:45PM

गेंदबाज मानसी जोशी की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 224 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

कोलंबो। मध्यम गति की गेंदबाज मानसी जोशी की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 224 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी मानसी ने पांच ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो–दो विकेट हासिल किये जिससे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली थाईलैंड की टीम को 29.1 ओवर में 55 रन पर ढेर कर दिया। थाईलैंड की तरफ से केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची।

भारत ने केवल 12–4 ओवर में एक विकेट पर 59 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज तिरूष कामिनी 24 और वेदा कृष्णमूर्ति 17 रन बनाकर नाबाद रही जबकि पारी का आगाज करने के लिये उतरी हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाये। भारत की ग्रुप ए में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने कल पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 114 रन से हराया था। उसके अब दो मैचों में चार अंक हो गये हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर बना हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़