FIFA Women's World Cup 2027: भारतीय फुटबॉल टीम फीफा महिला विश्व कप 2027 के लिए क्वालीफाई कर सकती है, जानें कैसे?

प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 7 2025 4:30PM
इंडियन विमेंस फुटबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए 22 साल बाद एएफसी महिला एशियन कप 2026 में जगह बनाई है। दरअसल, ब्लू टाइग्रेसेस ने थाईलैंड को 2-1 से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला एशियाई कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम इतिहास रचते हुए 22 साल बाद एएफसी महिला एशियन कप 2026 में जगह बनाई है। दरअसल, ब्लू टाइग्रेसेस ने थाईलैंड को 2-1 से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला एशियाई कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
वहीं अब इस गौरवशाली पल के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि यही टीम 2027 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर सकती है।
2027 फीफा विमेंस वर्ल्ड कप के लिए क्लावीफाई कर सकती है भारतीय टीम?
- एएफसी महिला एशियाई कप 2026 में भाग लेने वाले 12 देशों में से एक के रूप में भारत के पास पहली बार फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने और इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है। यहां कुछ तथ्यों के आधार पर जानें ये कैसे मुमकिन हो सकता है-
- कुल 12 देशों को चार-चार के तीन ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें हर टीम एक राउंड-रॉबिन खेलेगी। समूह विजेता, उपविजेता और दो सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी।
- वहीं क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें 2027 महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। हारने वाली टीमें एक-दूसरे के खिलाफ प्ले-इन में प्रतिस्पर्धा करेंगी। जिसमें विजेता पहले ससे ही क्वालीफाई कर चुकी चार टीमों में शामिल होंगी।
- इन प्ले-इन में हारने वाली टीमों को अंतर-परिसंघ प्ले-ऑफ के माध्यम से क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












