Kabaddi World Cup में भारत का दबदबा जारी, महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

India Women Kabaddi Team
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Nov 25 2025 11:50PM

भारत की महिला कबड्डी टीम ने ढाका में चीनी ताइपे को हराकर लगातार दूसरी बार कबड्डी विश्व कप 2025 जीत लिया है, जो इस खेल में भारत की दबदबा को दर्शाता है। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए, भारतीय टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्व चैंपियन का खिताब बरकरार रखा है।

भारत की महिला कबड्डी टीम ने ढाका में हुए वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। मौजूद जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 35–28 से हराकर फिर साबित किया कि इस खेल में भारत की बादशाहत अभी भी बरकरार है। बता दें कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा है।

गौरतलब है कि लीग स्टेज में सभी मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ईरान को 33–21 से हराया था। वहीं दूसरी ओर चीनी ताइपे ने भी अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25–18 से हराकर फाइनल में पहुंची थी। लेकिन निर्णायक मुकाबले में भारत ने दबाव में भी संयम बनाए रखा और जीत दर्ज की है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि खिलाड़ियों का जज्बा, कौशल और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। पीएम ने कहा कि यह जीत भारतीय खेलों के बढ़ते आत्मविश्वास का प्रतीक है।

पूर्व भारतीय कप्तान और प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पलटन के हेड कोच अजय ठाकुर ने भी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि महिला कबड्डी ने पिछले कुछ सालों में बड़ी प्रगति की है। उनका मानना है कि यह जीत खेल के वैश्विक प्रभाव को भी दर्शाती है, क्योंकि 11 देशों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। कुल मिलाकर महिला टीम का यह अभियान शानदार रहा और लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़