सिंधू का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हारीं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 31, 2021 4:56PM
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने ताइ जु के खिलाफ पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
तोक्यो। भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू का महिला एकल के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही तोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया।
इसे भी पढ़ें: अमित पंघाल के साथ तोक्यो ओलंपिक में क्या हुआ? कोचों ने दी जानकारी
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने ताइ जु के खिलाफ पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधू अब कांस्य पदक के लिये चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।