चोटिल स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड दौरे से बाहर
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगी टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने यह जानकारी दी।
सिडनी। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगी टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने यह जानकारी दी। सीए ने बताया कि गुरूवार को एडिलेड ओवल में क्षेत्ररक्षण के दौरान स्मिथ को बायें टखने में चोट लगी। सीए के स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मेडिसिन मैनेजर एलेक्स कोंटूरिस ने बयान में कहा, ‘‘वह मैदान से बाहर आया और टखने पर पट्टी बांधकर बाकी मैच में हिस्सा ले पाया। वह आज स्कैन के लिए सिडनी जाएगा। शुरूआती संकेतों से लगता है कि उसे उबरने में सात से 10 दिन लगेंगे जिसका मतलब है कि स्टीव न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं आ पाएगा।’’
न्यूजीलैंड एकदिवसीय दौरा सोमवार से शुरू होगा। स्मिथ ने हालांकि उम्मीद जताई कि वह भारत दौरे के लिए ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि मैं दुबई में ट्रेनिंग और भारत में पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाऊंगा।’’ भारत में पहला टेस्ट पुणे में 23 फरवरी से खेल जाएगा।
अन्य न्यूज़