IOA ने स्वर्ण विजेता को 50 लाख नकद की घोषणा की

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रियो डि जनेरियो। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीमों के मैनेजर और कोचों के साथ बैठक के बाद अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता सहित आईओए के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा की कि राज्य ओलंपिक संस्था पहली बार स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रूपये, रजत पदक विजेता को 30 लाख रूपये और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रूपये देगी।

इसके अलावा कोचों को खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत दिया जाएगा। खिलाड़ी के स्वर्ण पदक जीतने पर कोच को 25 लाख रूपये मिलेंगे। उद्घाटन समारोह में भारत के 70 खिलाड़ियों और 24 अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़