IOC को खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की आशंका, बढ़ सकता है भ्रष्टाचार-हेराफेरी

IOC

आईओसी को खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की आशंका है।आईओसी, इंटरपोल और संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने ड्रग्स एवं अपराध पर संयुक्त रूप से प्रकाशित पेपर में जोर दिया कि महामारी के दौरान खेलों की अखंडता को सुरक्षित रखने की जरूरत है।पेपर के अनुसार, ‘‘पेशेवर खिलाड़ियों के वेतन पर असर पड़ सकता है।

नयी दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने संयुक्त राष्ट्र और इंटरपोल के साथ मिलकर प्रकाशित किये गये एक पेपर में खेल से जुड़े पेशेवर लोगों के वेतन में कटौती और भुगतान में देरी करने के खिलाफ आगाह किया है क्योंकि इससे कोविड-19 महामारी के बाद खेल गतिविधियां शुरू होने पर भ्रष्टाचार बढ़ सकता है। आईओसी, इंटरपोल और संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने ड्रग्स एवं अपराध पर संयुक्त रूप से प्रकाशित पेपर में जोर दिया कि महामारी के दौरान खेलों की अखंडता को सुरक्षित रखने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: यूनिस खान के खिलाफ ग्रांट फ्लावर के बयान पर PCB का टिप्पणी से इनकार

पेपर के अनुसार, ‘‘पेशेवर खिलाड़ियों के वेतन पर असर पड़ सकता है, जो भुगतान में कमी या देरी के कारण हो सकता है और आर्थिक स्थिति खेलों पर दबाव डालती है। ऐसे में भ्रष्ट और आपराधिक समूह इस स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं। ’’ इसके मुताबिक, ‘‘इसलिये सिफारिश की जाती है कि जहां तक संभव हो, उन लोगों का वेतन कम करने से बचने पर ध्यान रखा जाये जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और काफी प्रभावित हैं और अगर जरूरी हो तो जहां तक संभव हो, इसे अस्थायी तौर पर किया जाये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़