आईपीएल से आधिकारिक साझेदार के रूप में 3 साल के लिए जुड़ा CRED

BCCI announces CRED as official partner

आईपीएल से आधिकारिक साझेदार के रूप में सीआरईडी से साझेदारी की है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के रूप में अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं। ’’

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिये आधिकारिक साझेदार घोषित किया। आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से दस नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मांकडिंग पर जवागल श्रीनाथ बोले, 'नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट को खेल भावना से न जोड़ें'

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के रूप में अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं। ’’ बीसीसीआई ने इससे पहले बेंगलुरू स्थित शैक्षणिक फर्म ‘अनएकेडमी’ को अपना आधिकारिक साझेदार घोषित किया था। फैंटासी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 इस साल आईपीएल की टाइटल प्रायोजक है। उसने चीनी मोबाइल कंपनी विवो का स्थान लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़