आईपीएल दर्शक संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच सकती है: सोनी

[email protected] । Apr 8 2016 2:28PM

इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारक सोनी ने कहा कि इस साल इस टी20 क्रिकेट लीग की बीएआरसी टीवी रेटिंग दर्शक संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच सकती है।

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारक सोनी ने आज कहा कि इस साल इस टी20 क्रिकेट लीग की बीएआरसी टीवी रेटिंग दर्शक संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच सकती है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यवसाय प्रमुख (खेल) प्रसन्ना कृष्णन ने कहा, ''पिछली बार टीएएम रेटिंग के तहत आईपीएल दर्शक संख्या 20 करोड़ थी जिसमें सिर्फ शहरी दर्शक शामिल थे। इस बार ग्रामीण दर्शकों को भी शामिल किया गया है जिससे दर्शक संख्या 50 करोड़ पार कर सकती है।’’

नौ अप्रैल से 29 मई तक होने वाले आईपीएल में आठ टीमें करीब 60 मैच खेलेंगे। सोनी ने यह भी कहा कि आईपीएल के नौवे सत्र से प्रसारण से राजस्व में 15 से 20 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद है। आईपीएल की हिन्दी कमेंट्री सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर प्रसारित होगी जबकि सोनी सिक्स पर तमिल, तेलुगू और बंगाली में भी कमेंट्री होगी। अंग्रेजी में कमेंट्री सोनी ईएसपीएन और ईएसपीएल एचडी चैनलों पर होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़