ओलंपिक में गोल्ड मेडल किया शेयर! इटली और कतार के दोनों खिलाड़ी बने पुरुष हाई जंप चैंपियन

Italys Jacobs wins mens 100 metres gold at Tokyo Olympics
निधि अविनाश । Aug 1 2021 9:39PM

इटली के मार्सेल जैकब्स के लिए यह खेल इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि उनकी जीत के कुछ मिनट पहले ही उनके देश के जिनयामार्को टाम्बेरी और कतर के ऊंची कूद के एथलीट मुताज एस्सा बारशिम एक समान कूद से बराबरी पर थे।

तोक्यो। इटली के लेमंट मार्सेल जैकब्स ने रविवार को यहां 9.8 सेकेंड के समय से ओलंपिक में पुरूषों की 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता। इटली ने पहली बार फर्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक हासिल किया।जैकब्स ने अमेरिका के फ्रेड कर्ले और कनाडा के आंद्रे डिग्रासे को पीछे छोड़ा। संन्यास ले चुके उसेन बोल्ट ने पिछले 13 साल से इस स्पर्धा में दबदबा बनाया हुआ था। बता दें कि ओलंपिक का यह क्षण यादगार रहने वाला है क्योंकि इस रेस में जीत के लिए कोई भी प्रबल दावेदार नहीं था लेकिन इटली के मार्सेल जैकब्स ने फिर भी पहला स्थान जीतकर मैदान में हैरान कर दिया। बता दें कि मार्सेल जैकब्स ने अमेरिका के फ्रेड कर्ले और कनाडा के आंद्रे डिग्रासे को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीता। जानकारी के लिए बता दें कि उसेन बोल्ट के बाद ऐसा करतब दिखाने वाले इटली के जैकब्स है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय तीरंदाजी टीम एक बार फिर ओलंपिक से खाली हाथ लौटी, योजना की कमी का दिखा असर

यादगार रहने वाला पल

इटली के मार्सेल जैकब्स के लिए यह खेल इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि उनकी जीत के कुछ मिनट पहले ही उनके देश के जिनयामार्को टाम्बेरी और कतर के ऊंची कूद के एथलीट मुताज एस्सा बारशिम एक समान कूद से बराबरी पर थे। इस कारण दोनों को गोल्ड मेडल शेयर करना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़