विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद झूलन को पदोन्नति मिली

Jhulan Goswami gets promotion after World Cup
[email protected] । Jul 29 2017 12:18PM

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के उप विजेता रहने के बाद उनके नियोक्ता एयर इंडिया ने पदोन्नति दी।

कोलकाता। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के उप विजेता रहने के बाद उनके नियोक्ता एयर इंडिया ने पदोन्नति दी। कोलकाता पहुंचने के बाद झूलन ने बताया, ‘‘एयर इंडिया के सीएमडी ने दिल्ली में मुझसे बात की और मुझे पदोन्नति की पेशकश की (उपप्रबंधक से)।’’ इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाली झूलने की नजरें अब अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाली महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए फिलहाल ब्रेक होगा। अगले साल विश्व टी20 है और एक टीम के रूप में हम इसके लिए तैयारी करेंगे।’’ महिला आईपीएल की संभावना के बारे में पूछने पर झूलन ने कहा, ‘‘बेशक खिलाड़ी के रूप में मैं उपलब्ध रहूंगी। मैं अब भी आईपीएल में खेलने के लिए फिट हूं, अगर यह होता है तो।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़