CWG 2018: जीतू ने रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीता, मिठारवाल को कांस्य

Jitu Rai breaks Commonwealth Games record to win gold, bronze for Om Prakash Mitharval
[email protected] । Apr 9 2018 10:49AM

भारत के जीतू राय ने राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन ओमप्रकाश मिठारवाल को कांस्य पदक मिला।

गोल्ड कोस्ट। भारत के जीतू राय ने राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन ओमप्रकाश मिठारवाल को कांस्य पदक मिला। विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता राय ने 235–1 का स्कोर किया। मिठारवाल ने क्वालीफिकेशन में 584 का नया रिकार्ड बनाया लेकिन आठ निशानेबाजों के फाइनल में 214–3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आस्ट्रेलिया के केरी बेल को रजत पदक मिला जिन्होंने 233–5 स्कोर किया।

फाइनल में जीतू राय पहले चरण के बाद 100–4 के स्कोर के साथ अव्वल थे जबकि मिठारवाल 98–1 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे। दूसरे चरण में राय ने 10–3 और 10–3 के साथ आगाज किया। उन्होने फिर 10–2 स्कोर किया लेकिन अगले शाट पर 8–4 स्कोर रह गया । इसके बाद 9–2 स्कोर किया। मिठारवाल ने 18वें शाट पर 10–0 स्कोर किया जबकि राय का स्कोर 8–8 था। इसके बाद वह लय कायम नहीं रख सके जबकि राय ने 10–0 का स्कोर करके पीला तमगा हासिल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़