एशेज 2019: आर्चर ने रिकी पोंटिंग को याद दिलाया साल 2005, पढ़िए क्या कुछ हुआ था

jofra-archers-hostile-spell-reminds-ricky-ponting-of-2005-series
[email protected] । Aug 18 2019 4:51PM

पोंटिग ने इसकी तुलना 2005 एशेज श्रृंखला में गेंदबाजी कर रहे इंग्लैंड के स्टीव हार्मिसन के स्पैल से की जिसमें उसने आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को हिट करने के बाद पूर्व कप्तान का गाल चोटिल कर दिया था जिससे खून निकल रहा था।

लंदन। रिकी पोंटिंग ने कहा कि लार्ड्स पर दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ जोफ्रा आर्चर के स्पैल ने उन्हें 2005 की श्रृंखला की याद दिला दी जिसमें इसी स्टेडियम में उनके गाल पर चोट लग गयी थी और खून बह रहा था। शनिवार को आर्चर का तेज बाउंसर स्टीव स्मिथ की गर्दन पर लगा जिससे वह जमीन पर गिर गये। पोंटिग ने इसकी तुलना 2005 एशेज श्रृंखला में गेंदबाजी कर रहे इंग्लैंड के स्टीव हार्मिसन के स्पैल से की जिसमें उसने आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को हिट करने के बाद पूर्व कप्तान का गाल चोटिल कर दिया था जिससे खून निकल रहा था। 

इसे भी पढ़ें: तटस्थ अंपायरों को रखने के फैसले को बदलने की जरूरत: रिकी पोंटिंग

पोंटिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा कि उस दिन (2005 श्रृंखला) की सुबह और बीती रात की घटनाओं से कुछ यादें ताजा हो गयीं। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब मुझे गेंद लगी थी। मुझे लगता है कि वॉनी (इंग्लैंड के कप्तान माइकल वान) ने अपने खिलाड़ियों से कहा था, ‘कोई भी उससे जाकर बात नहीं करेगा और पूछेगा कि क्या वह ठीक है’ जिससे मुझे कोई परेशानी नहीं थी क्योंकि मुझे दर्द हो रहा था और मैं उन्हें वहां से हटने के लिये ही कहता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़