मांकड़िंग मामले में जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

jos-butterler-comment-in-the-markiding-case-said-this-thing

बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,मांकड़िंग खेल के नियम में होना चाहिये क्योंकि बल्लेबाज क्रीज छोड़कर बाहर नहीं निकल सकता । लेकिन मेरा मानना है कि इसमें कुछ कमजोरियां भी है मसलन गेंदबाज को गेंद कब छोड़नी चाहिये।

नयी दिल्ली।हाल ही में आईपीएल मैच में आर अश्विन द्वारा मांकड़िंग के शिकार इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने मांग की है कि अधिकारियों को बल्लेबाज को आउट करने के इस विवादित तरीके के कमजोर पहलुओं को दुरूस्त करना चाहिये। बटलर के विकेट से इस मसले पर नयी बहस छ़िड़ गई और क्रिकेट जगत की इस पर मिली जुली राय है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रायल्स ने इंग्लैंड में अकादमी शुरू की, बटलर ने जताई खुशी

एमसीसी ने पहले कहा कि अश्विन ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन अगले दिन उसके एक प्रतिनिधि ने कहा कि ‘‘विराम बहुत लंबा था और यह खेलभावना के अनुरूप नहीं था।बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘मांकड़िंग खेल के नियम में होना चाहिये क्योंकि बल्लेबाज क्रीज छोड़कर बाहर नहीं निकल सकता । लेकिन मेरा मानना है कि इसमें कुछ कमजोरियां भी है मसलन गेंदबाज को गेंद कब छोड़नी चाहिये।’’

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है जोस बटलर: स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, अगर आप फुटेज देखें तो उस समय गलत फैसला लियागयाक्योंकि जब वह गेंद छोड़ने वाला था, तब मैं क्रीज के भीतर था। बटलर ने स्वीकार किया कि यह अच्छा वाकया नहीं था। उन्होंने कहा, जो हुआ वह सही नहीं था और मैं उससे सहमत नहीं था लेकिन आप क्या कर सकते हैं। एक दो दिन बाद मैं इसे भूल गया और अब यह सुनिश्चित करूंगा कि आगे ऐसा नहीं होने पाये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़