जोशना चिनप्पा ब्रिटिश ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप से बाहर

[email protected] । Mar 23 2017 3:58PM

भारत की जोशना चिनप्पा को ब्रिटिश ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप के दूसरे दौर में मिस्र की विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी रानीम एल वेलिली से हार का सामना करना पड़ा जिससे इस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।

चेन्नई। भारत की जोशना चिनप्पा को ब्रिटिश ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप के दूसरे दौर में मिस्र की विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी रानीम एल वेलिली से हार का सामना करना पड़ा जिससे इस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। दीपिका पल्लिकल के शुरू में ही बाहर हो जाने के बाद भारत की उम्मीदें जोशना पर टिकी थी लेकिन वह तीसरी वरीय खिलाड़ी से 8-11 7-11 7-11 से हार गयी। 

इस भारतीय खिलाड़ी ने 2015 में कतर क्लासिक में रानीम को हराया था लेकिन यहां पूर्व विश्व चैंपियन के सामने उनकी एक नहीं चली। मिस्र की खिलाड़ी ने केवल 27 मिनट में यह मैच अपने नाम किया। पुरूष एकल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। सौरव घोषाल प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़