डेविड वॉर्नर ने अपने युवा बल्लेबाजों को दी सलाह, कहा- 'अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहो'

DAVID WARNER

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अपने खिलाड़ियो को सलाह दी और कहा कि,‘‘ हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते। तीन विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाये। मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा हूं।’’

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है। मध्यक्रम की नाकामी झेलने वाले सनराइजर्स को आरसीबी ने 10 रन से हराया। उन्नीस बरस के गर्ग ने 12 और 20 साल के शर्मा ने सात रन ही बनाये। विजय शंकर तो खाता भी नहीं खोल पाये। वार्नर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते। तीन विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाये। मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: चहल ने आखिरी ओवर में पलटा मैच का पासा, RCB को मिली पहली जीत पर क्या बोले कोहली?

उन्होंने कहा ,‘‘ सीनियर खिलाड़ियों को इन्हें मार्गदर्शन देना होगा। मैं उनसे यही कहूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहे। इसी से खिलाड़ी सीखते हैं। कई बार यह कठिन होता है लेकिन दबाव में संयम रखना जरूरी होता है।’’ वार्नर ने कहा कि विकेट गिरते रहने से उनकी टीम ने लय खो दी। उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट गिरते रहने से लय नहीं बन पाई। एक या दो बल्लेबाजों को आखिर तक टिके रहना चाहिये था।’’ केन विलियमसन और मोहम्मद नबी की गैर मौजूदगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ केन फिट नहीं है। वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया। वहीं नबी को उतारना संभव नहीं था क्योंकि दो स्पिनरों को हम उतारना नहीं चाहते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़