KL राहुल के ऑउट होने के बावजूद टीम इंडिया का पलड़ा भारी

केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को चाय तक कुल 101 रन की बढत बना ली।
एडीलेड। केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को चाय तक कुल 101 रन की बढत बना ली। जोश हेजलवुड ने राहुल (44) को चाय से ठीक पहले आउट किया। भारत के 29 ओवर में दो विकेट पर 86 रन बन गए थे। चाय के समय चेतेश्वर पुजारा 11 और विराट कोहली दो रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारत के पहली पारी के 250 रन के जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 235 रन पर आउट हो गई थी।
खराब मौसम के कारण लंच के बाद भी खेल बाधित हुआ और खेल शुरू होने पर दिन के 61 ओवर बाकी थे। राहुल और मुरली विजय (18) ने पहली पारी की नाकामी के बाद संभलकर खेलते हुए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना किया। दोनों ने कोई जोखिम भरे शाट नहीं खेले और 10 ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन था। राहुल ने पैट कमिंस को आक्रामक शाट्स लगाकर अगले दो ओवर में स्कोर 35 रन कर दिया। भारत के 50 रन 15वें ओवर में बने।
इसे भी पढ़ें: कोहली की तरह जश्न मनाते आस्ट्रेलियाई तो दुनिया में सबसे बदतर इंसान होते
KL Rahul and Murali Vijay have steadily extended India's lead to 50 runs.
— ICC (@ICC) December 8, 2018
India are 35/0 after 12 overs. How many more can they add this session?#AUSvIND LIVE 👇https://t.co/sCMk42uzZC pic.twitter.com/EANJ9NUrHx
इसके बाद हेजलवुड की गेंद पर विजय अपना विकेट दूसरी स्लिप में कैच देकर गंवा बैठे। पुजारा को 24वें ओवर में जीवनदान मिला जिन्हें नाथन लियोन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रखा। दो गेंद बाद ही हालांकि राहुल अपना विकेट खो बैठे। हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपकवाया। कोहली को मैदान पर उतरने पर आस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा लेकिन चाय तक भारत ने कोई और विकेट नहीं गंवाया।
इससे पहले खराब मौसम के कारण सुबह के सत्र में खेल 45 मिनट तक रूका रहा। इसके बाद पहले सत्र में दो बार और व्यवधान हुए और लंच स्थानीय समयानुसार एक बजकर 12 मिनट पर लिया गया। पहले 20 मिनट के खेल में आस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर सात विकेट पर 191 रन से आगे खेलते हुए 91वें ओवर में 200 रन पूरे किये। बारिश दोबारा होने के बाद हालांकि भारत ने फिर विकेट हासिल किये। मिशेल स्टार्क (15) ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। बुमराह ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि अगले दौरे पर भारत दिन-रात्रि टेस्ट खेले
That's Tea on Day 3 of the 1st Test. #TeamIndia 86/2, lead by 101 runs.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
Updates - https://t.co/bkvbHd9pQy … #AUSvIND pic.twitter.com/QbVcpfZwfJ
इसके बाद फिर खेल 55 मिनट तक रूका रहा जिससे दिन के ओवरों की संख्या घटाकर 79 कर दी गई । खेल बहाल होने पर बाकी एक घंटे का सत्र भी घटा दिया गया। बुमराह और ईशांत दोनों पुछल्ले बल्लेबाजों को फुल लैंग्थ गेंद नहीं डाल सके। नाथन लियोन ने इसका पूरा फायदा उठाकर 24 रन की नाबाद पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने ट्रेविस हेड (72) के साथ नौवे विकेट के लिये 31 रन की साझेदारी की।
हेड की मैराथन पारी का अंत मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे लपकवाकर किया। अगली गेंद पर उन्होंने जोश हेजलवुड को इसी अंदाज में आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छह कैच लपके। हेड ने 167 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाये। आस्ट्रेलिया ने 10–4 ओवर के खेल में 44 रन जोड़े । निचले क्रम को तेजी से आउट करने के प्रयास में भारत ने आसानी से रन गंवाये।
अन्य न्यूज़












