कोहली को चौथे स्थान पर, अश्विन आलराउंडरों में शीर्ष पर

[email protected] । Mar 14 2017 10:58AM

कोहली आईसीसी की जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए जबकि अश्विन ने आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर वापसी की और गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर वापसी की और गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। कोहली (847 अंक) ने अब तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में शून्य, 13, 12 और 15 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 130 रन की पारी की बदौलत जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ा। विलियमसन के अब 869 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद जो रूट (848) से 21 अंक आगे और शीर्ष पर चल रहे आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (936) से 67 अंक पीछे हैं। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं है। अश्विन और रविंद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं। इस बीच आलराउंडरों की सूची में अश्विन ने साकिब अल हसन को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। अश्विन के 434 अंक हैं जो साकिब (403) से 31 अधिक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़