विदेश में टेस्ट जीत पर मिलने चाहिए दोगुने अंक: कप्तान कोहली

kohli-proposes-major-change-to-icc-world-test-championship-points-structure
[email protected] । Oct 9 2019 1:44PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यदि आप मुझसे अंकतालिका बनाने को कहते तो मैं विदेश में जीत मिलने पर दुगुने अंक देता । मैं पहले सत्र के बाद यह बदलाव देखना चाहूंगा।

पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में विदेश में जीत दर्ज करने पर दुगुने अंक मिलने चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि इस चैम्पियनशिप सेपांच दिनी प्रारूप का स्तर बेहतर हुआ है। फिलहाल श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ करने पर एक टीम को 120 अंक मिलते हैं चाहे वह दो मैचों की श्रृंखला हो या पांच मैचों की। विदेश में खेली गई हो या अपनी धरती पर।  कोहली ने कहा कि यदि आप मुझसे अंकतालिका बनाने को कहते तो मैं विदेश में जीत मिलने पर दुगुने अंक देता । मैं पहले सत्र के बाद यह बदलाव देखना चाहूंगा।

इसे भी पढ़ें: रोहित करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर पहुंचे, अश्विन ने भी मारी बाजी

भारत 160 अंक लेकर शीर्ष पर है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर 120 अंक लिये। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका पर पहले टेस्ट में 203 रन से मिली जीत के 40 अंक मिले हैं। कोहली ने खुशी जताई कि अब कोई टीम ड्रा के लिये खेलना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि हर मैच का महत्व बढ गया है। पहले तीन मैचों की श्रृंखला में आप ड्रा के लिये खेल सकते थे लेकिन अब टीमें जीतने के लिये खेल रही हैं ताकि अतिरिक्त अंक ले सकें। यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा है। भारतीय कप्तान ने कहा कि मैच अब अधिक रोमांचक हो रहे हैं। हमें हर सत्र में पेशेवर प्रदर्शन करना होगा। खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर लगातार बेहतर करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़