कोलकाता और मुंबई का मैच 1-1 से बराबर छूटा

पूर्व चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता ने आखिरी दस मिनट में शानदार वापसी करके इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के एक महत्वपूर्ण मैच में मुंबई सिटी एफसी को 1-1 से ड्रा पर रोका।

मुंबई। पूर्व चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता ने आखिरी दस मिनट में शानदार वापसी करके इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के एक महत्वपूर्ण मैच में मुंबई सिटी एफसी को 1-1 से ड्रा पर रोका। मुम्बई ने 27वें मिनट में ही मथायस डेफ्रेडीको के गोल से बढ़त हासिल कर ली थी। मुंबई को आखिरी कुछ मिनटों में हालांकि दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा और कोलकाता इसका पूरा फायदा उठाकर 82वें मिनट में बराबरी का गोल दागने में सफल रहा। उसकी तरफ से यह गोल जेवियर लारा ग्रैंडे ने किया। इससे दोनों टीमों को मैच से एक-एक अंक मिला। मुम्बई अब अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। दोनों टीमों का यह इस सत्र का तीसरा मैच था और दोनों अब तक अजेय हैं। 

मुंबई ने अच्छी शुरूआत की और उसने पहले हाफ में बढ़त भी हासिल कर ली। उसके लिये मथायस ने यह गोल अपने साथी अइबोरलांग खोंगजी के पास पर किया। खोंगजी ने मथायस को अच्छा क्रास दया था, जिस पर वह गोलकीपर देबजीत मजूमदार सहित कोलकाता के तीन रक्षकों छकाते हुए गोल करने में सफल हुए।इसके बाद कोलकाता ने मुम्बई के गोलपोस्ट पर कई जोरदार हमले किए। कोलकाता के लिए सबसे बड़े मौके 60वें और 64वें मिनट में आए थे लेकिन पहले समीघ दोउते पहले तो ग्रैंडे के पास पर गोल करने में नाकाम रहे और फिर कप्तान बोर्जा फर्नाडिस के पास पर बिल्कुल करीबी गोल नहीं कर पाये। इस बीच 72वें मिनट में मुंबई के प्रणय हल्दर को लाल कार्ड मिला और उसकी टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। ग्रैंडे ने इसका फायदा उठाकर फर्नाडिस के पास पर बराबरी का गोल कर दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़