तीन महीने के बाद आउटडोर ट्रेनिंग के लिए वापस लौटे कृणाल पंड्या

KRUNAL PANDYA

कोरोना महामारी के दौरान अब कृणाल पंड्या ने तीन महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कृणाल ने अपने वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैदान पर दौड़ लगाकर दिन की शुरुआत की... एक बार फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है।’’

नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण अपने घर में रहने को मजबूर भारतीय आलराउंडर कृणाल पंड्या ने मंगलवार को तीन महीने से अधिक समय बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की।हार्दिक पंड्या के बड़े भाई कृणाल ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने अपने वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैदान पर दौड़ लगाकर दिन की शुरुआत की... एक बार फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के कायल हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, जानिए तारीफ में क्या कहा

सभी अन्य क्रिकेटरों की तरह कृणाल भी 25 मार्च से अपने घर के अंदर रहने को मजबूर हैं जब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। भारतीय तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त पहले खिलाड़ी बने थे जब उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर में नेट्स पर गेंदबाजी की थी। हाल में भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी राजकोट में नेट अभ्यास किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़